
आस्था गौतम का शुयश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 अप्रैल 2023, शहपुरा, संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी में अध्ययनरत छात्रा आस्था गौतम को टॉप टेन में नौवां स्थान प्राप्त हुआ।आस्था गौतम रिटायर्ड स्वास्थ्य विभाग के कर्मी श्री अयोध्या प्रसाद गौतम माया देेवीiगौतम की नातिन व पत्रकार आशीष गौतम और सुषमा गौतम की सुपुत्री है। संस्था प्रमुख अविनाश झारिया प्राचार्य सरिता झारिया सहित स्टॉप व इष्ट मित्रों ने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।