आम आदमी पार्टी बिगाड़ रही भाजपा और कांग्रेस का चुनावी समीकरण

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितंबर 2022, जिला मुख्यालय में निकाय चुनाव की सरगर्मीया तेज हो चली है। देर रात तक गली मुहल्ले में आंकलन करते लोगों की टोलियां दिखाई दे रही है। चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की धड़कने तेज है, उम्मीदवार और पार्टियां दिन रात एक कर रही है। बड़े बड़े नेता हैरान परेशान है। पार्टी और बड़े बड़े नेताओं और पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है इस छोटे से चुनाव में।

तमाम चुनावी उलझनों के बीच चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने वाला मतदाता चुनावी मजा ले रहा है। हर प्रत्याशी की स्थिति का जायजा ले रहा है। वोट जोड़, घटा के जीत हार का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं भाजपा और कांग्रेस नगर परिषद पर अपना कब्जा ठोकने को बेताब है। इस चुनाव में खास बात यह है कि लगभग सभी वार्डो में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में है और वार्ड क्रमांक 2, 3, 4 और 5 में आप के उम्मीदवार पुरजोर प्रयास कर रहे है जिससे इनके पक्ष में अच्छे वोट पड़ सकते है। वहीं वार्ड क्रमांक 10,12 और 15 में भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दिन रात मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे है। सभी वार्डो में वोटों की सेंधमारी आप प्रत्याशी करेगे, भले इसका अनुमान लगाना अभी कठिन हो पर इनके खाते में आने वाले वोट वार्डो का समीकरण जरूर बिगाड़ सकते है। इनकी उपस्थिति जीत – हार को भी प्रभावित कर सकते है। भले ही आप के प्रत्याशी पार्टी की उम्मीद के अनुसार बहुत अच्छा प्रदर्शन न कर पाए तब भी ये भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों की जीत हार पर फर्क डालेंगे। किसी वार्ड में ये भाजपा तो किसी वार्ड में कांग्रेस की टीम बी साबित हो सकते है। जिस वार्ड में जिस पार्टी उमीदवार के वोटों में आप के प्रत्याशी सेंध लगाने में सफल होगे उस वार्ड में उसकी जीत हार में बदल सकती है। आप के पदाधिकारी दो तीन वार्डो में जीतने का दावा भी कर रहे है और इस बार चुनावी मैदान में पार्टी के कार्यकर्ता अपने स्तर से प्रचार भी कर रहे है जिससे सभी उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भले ही यह बता पाना अभी मुश्किल हो कि आप के प्रत्याशी किसके लिए मुश्किल पैदा कर रहे है पर किसी न किसी के लिए तो मुश्किल कर जरूर रहे है। वार्ड क्रमांक 4 और 5 में आप पार्टी को खासी उम्मीद नज़र आ रही है तो इन वार्डो में आप के प्रत्याशी भी अधिक उत्साहित है और पुरजोर कोशिश कर रहे है।

डिंडोरी नगर परिषद के चुनाव में आप को होने वाले लाभ या हानि का अनुमान लगाना फिलहाल भले कठिन हो पर इस चुनाव में पार्टी की आमद दर्ज होने के साथ साथ चुनावी समीकरण को प्रभावित करने वाला होगा जो आगे जिले में पार्टी की राजनैतिक गतिविधि और दशा दिशा को तय करेगा। अब तक जिले में भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाली चुनावी लड़ाई में आप का उदय होना दोनों पार्टियों के लिए एक नई चिंता का विषय जरूर बन सकता है, बेशक अभी आप की सगठनात्मक स्थिति क्षेत्र में बहुत कमजोर है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image