
कंचनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र भवन हुआ जर्जर, नवीनीकरण की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 जनवरी 2022, ग्राम कंचनपुर माल विकासखंड समनापुर अंतर्गत संचालित उपस्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर हो गया है जिसके नवीनीकरण की मांग करते हुए ग्रामवासियों ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी अंतर्गत ग्राम उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर है जुड़ने हमेशा ताला लगा रहता है। स्वास्थ केंद्र एक घर में संचालित होता है। ग्राम में व्यवस्था उपलब्ध होने के उपरांत भी उपस्वास्थ्य केंद्र में जर्जर होने से आसपास के चार ग्रामों के व्यक्तियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्राम में गर्भवती महिलायों को प्रसव कराने के लिये समनापुर, बम्हनी एवं डिण्डौरी ले जाना पड़ता है। उक्त शिकायत के संबंध में ग्रामवासी के द्वारा असुविधा होने से 181 लगाये जाने से भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
भवन के नवीनीकरण की मांग जिला कलेक्टर से करते हुए ग्रामवासियों ने पूर्ण रूप से उपस्वास्थ्य केंद्र जर्जर भवन एवं बाउड्री बाल को पुनः नवीनीकरण करवाने की मांग की है जिससे ग्रामवासियों को सुविधा का लाभ प्राप्त हो सके ।