
यातायात पुलिस ने ऑटो संचालकों को जारी निर्देशों के साथ संचालन की दी समझाइश
(जनपथ टुडे के लिए नाजनीन पठान की खास खबर)
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 3 जून 2020, बुधवार को यातायात थाना में डिण्डोरी के ऑटो चालकों को कोरोना महामारी में कस्बा में ऑटो संचालन को लेकर कलेक्टर के द्वारा दिए गए आदेश की जानकारी देकर आदेशों को कड़ाई से पालन करने की अपील की गई। वहीं बुधवार से वाहनों का संचालन 50% क्षमता तक किया जाने को लेकर ऑटो संचालकों को नियम के अनुसार चलने की समझाइश यातायात प्रभारी राहुल तिवारी द्वारा दी गई जिसमें कलेक्टर डिंडोरी के द्वारा जारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा वहीं वाहनों के समस्त यात्रियों को मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन , वाहनों का संचालन 50% क्षमता तक ही किया जाएगा उसके साथ ही वाहनों को समय-समय पर सेनेटाइज करना, यात्रा के दौरान किसी यात्री को खांसी, बुखार आदि के लक्षण पाए जाते हैं तो उसकी समुचित उपचार हेतु निजी स्वास्थ्य केंद्र में सूचना देना होगा।
गौरतलब है कि ऑटो संचालक डिण्डोरी सहित आसपास के कस्बाई क्षेत्रों में भी सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाते हैं जिसमें आमतौर पर सवारियों को ठूस ठूस कर भरा जाता है, लेकिन इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते वही लॉक डाउन के परिपालन में मार्च से टैक्सी ,ऑटो रिक्शा का संचालन पूर्णता बंद किया गया था ,और अभी की स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सशर्त अनुमति के बाद जब सेवाएं शुरू की गई है, तो उसके लिए नियमों के अनुसार संचालन की अनुमति दी गई है जिसको मद्देनजर रखते हुए यातायात विभाग के प्रभारी राहुल तिवारी ने बुधवार को ऑटो चालकों को कोरोना महामारी के दौरान ऑटो चालकों से आदेशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की।