
नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों ने CM को सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 सितंबर 2022, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नगर आगमन पर शुक्रवार को अतिथि विद्वानो ने नियमिती करण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से समस्त अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके द्वारा शाहजहानी पार्क भोपाल में दिए गये वचन को याद कराया और नियमितीकरण की फाइल सौंपी है।बतलाया गया है कि वर्तमान में स्थानांतरण द्वारा महाविधालय में यदि विषय विशेषज्ञ का पद भर जाएगा तो अभी तक उस विषय से संबंधित अतिथि विद्वान की सेवा समाप्त हो जावेगी।जिसे फालेन आउट सिस्टम के नाम से जाना जाता है। इस संबंध में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया द्वारा जारी पत्र को फिर से जारी करने की गुहार लगाई गई है। जिससे अतिथि विद्वान फालेन आउट होने से बच सके। अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा जिला इकाई डिंडोरी की तरफ से ज्ञापन डॉ अनुपम सिंह बघेल, डॉ एम डी चंदेल, डॉ सुरेंद्र लिल्हारे, मूलचंद साहू, द्वारा सौंपा गया।
इस दौरान अग्रणी महाविद्यालय से डॉक्टर विनोद पटेल,अकरम खान,शासकीय आदर्श महाविद्यालय से डॉ विनीत डांडिया बसंत दसरिये, डॉ दीपिका दुबे, निशिका विशनानी डॉ नसीम बानो, डॉ सरिता नागवंशी, डॉ वसंती चौहान डॉ अनुप्रिया खरोडे, जफर जिलानी, विपिन दुबे, डॉ शारदा प्रसाद, डॉ जितेंद्र सिंह डॉ राजेंद्र कुशवाह एवं डिंडोरी जिला के समस्त अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।