
जबलपुर महापौर जगत बहादुर अन्नू का रोड शो, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
महापौरने कॉंग्रेस प्रत्याशीयो के पक्ष में किया रोड शो
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर 2022, डिंडोरी नगर परिषद चुनाव को लेकर डिंडोरी नगर में शनिवार को कांग्रेस के द्वारा रोड शो किया गया, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर अन्नू ने कॉंग्रेस के पार्षदों के पक्ष में किया रोड शो कर जनसमर्थन जुटाया। भारत माता चौक पर आयोजित सभा में महापौर जगत बहादुर अन्नू ने आमजन को आश्वस्त किया कि जबलपुर में डिंडोरी के लोगों के लिए, उनकी समस्याओं के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। किसी भी तरह की समस्या किसी को आए मुझे बताए हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन की अपील की।
गौरतलब है कि शनिवार को डिंडोरी – नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशीयों के समर्थन में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर अन्नू भैया, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सम्मति सैनी, पूर्व मंत्री, अध्यक्ष मध्य प्रदेश आदिवासी काँग्रेस ओमकार मरकाम, विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी, जिला संगठन प्रभारी कदीर सोनी जिला संगठन सह प्रभारी झल्ले लाल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते शामिल हुए।
शाम 4:00 बजे मंडला बस स्टैंड से विशाल रैली वार्ड क्रमांक 15 से आरंभ होकर वार्ड क्रमांक 1 तक निकाली गई। रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रत्याशियों के समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस रोड शो को भारी जनसमर्थन भी मिला। कांग्रेस की रैली में शामिल भारी भीड़ देखकर विरोधी पक्ष भी सकते में है।
कांग्रेस की विशाल रैली नगर में पार्टी को मिल रहे भारी जनसमर्थन को दिखा रही है। जिला मुख्यालय की सड़कों पर घूमता कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का काफिला कहीं न कहीं आगामी दिनों में होने जा रहे नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस का माहौल बेहतर बता रहा है। आयोजन के बाद शहर में यह जनचर्चा का विषय है कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है और भाजपा के लिए यह बड़ी चुनौती है। कांग्रेस के पक्ष में भारी भीड़ देखकर यह कहा जा रहा है कि इस बार चुनाव एक तरफा नहीं है कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है, पिछले चुनाव के मुकाबले पार्टी दोगुना मजबूत हुई है। गुटबाजी के लिए जाना जाने वाला कांग्रेस संगठन इस बार एकजुट नज़र आ रहा है। वहीं भाजपा प्रत्याशियों को इस बार चुनाव में कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। काटे का मुकाबला सभी वार्डो में दिखाई दे रहा है।
शुक्रवार को भी कांग्रेस के स्थानीय नेताओ ने वार्डो में भारी हुजूम के साथ जनसंपर्क किया था जिसमें वार्ड -6, 5 और 4 में डोर टू डोर प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की गई।