
एडिशनल एस पी शिव कुमार सिंह द्वारा PUC काउंटर का शुभारंभ
डिंडोरी – जनपद टुडे, 03.03.2020
डिंडोरी – जिले के सबसे पुराने पेट्रोलियम प्रतिष्ठान मेसर्स जैन पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड जिसे जिले में जैन पेट्रोल पंप के नाम से जाना जाता हैं में आज PUC काउंटर का शुभारंभ एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर संचालक मनीष जैन, श्री कैलाश चंद जी जैन, सुगम चंद जी,एडवोकेट उमेश कुमार पटेरिया, पार्षद रितेश जैन, एडवोकेट इरफान मलिक, राकेश सिहारे, रवि गुप्ता, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा, पियूष उपाध्याय, म्रगेंद्र सिंह परिहार, आशीष शुक्ला, शिवराम वर्मन , अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ, दीपक ताम्रकार, सुरेंद्र सोनी, अभिमन्यु सिंह, लक्ष्मीनारायण अवधिया, नीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि जिले में वाहनों के प्रदूषण की जांच हेतु किसी भी पंप में स्थाई व्यवस्था ना होने से वाहन चालकों को परेशानी होती थी और इसके लिए उन्हें बाहर के जिलों में जाना पड़ता था अब यह सुविधा स्थाई रूप से जैन पेट्रोलियम कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने से वाहन मालिकों को भटकना नहीं पड़ेगा।