
मप्र व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड, भर्ती परीक्षा ग्रुप 2
जनपथ टुडे, भोपाल, 8 नवम्बर 2020, समूह 2 उप समूह 4 में सम्मिलित विभागों के सहायक संपरीक्षक, सहायक, कनिष्ठ सहायक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर व अन्य पदों हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विभागों से प्राप्त प्रस्ताव पर सहमति एवं पीईवी द्वारा परीक्षा के आयोजन की कार्यवाही संपन्न होने की प्रत्याशा में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा परीक्षा आयोजन के संबंध में निम्नलिखित संभावित तिथि निर्धारित की गई है
विभागीय नियमों, पदों एवं परीक्षा संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी सहित नियम पुस्तिका प्रकाशन की संभावित तिथि 25 नवम्बर 2020,
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 1.12. 2020
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तारीख 14.12.2020
आवेदन पत्र में संशोधन किए जाने की अंतिम तिथि 19.12. 2020
परीक्षा की तिथि 29 जनवरी से 4 फरवरी 2021 तक
1. उपरोक्त समस्त तिथियां पूर्णतः संभावित हैं जिनमें आवश्यकता अनुसार बदलाव संभव है। 2. विभाग से प्राप्त मांग पत्र अनुसार पदों की कुल संभावित संख्या 250 है, जिनमें भी परिवर्तन संभव है
नियंत्रक, पीईबी भोपाल