
युवा अधिवक्ता द्वारा पुलिस से किया गया विवाद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 दिसंबर 2020, प्राप्त जानकारी के अनुसार देर शाम लगभग 8.30 मुख्य मार्ग पर स्थित जैन पेट्रोलियम कम्पनी के पास एक युवा अधिवक्ता द्वारा ड्यूटी पर तैनात यातायात प्रभारी राहुल तिवारी के साथ सड़क पर वाहन खड़े किए जाने को लेकर विवाद किया गया। बताया जाता है कि अधिवक्ता पुलिस जवान द्वारा गाली दिए जाने की बात कहते हुए पुलिस प्रभारी राहुल तिवारी से उलझ गया और विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में छीना झपटी की नौबत आ गई। खबर लगते ही घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी सीके सिरामे सहित पुलिस बल पहुंच गया, पुलिस के साथ बदतमीजी करने और विवाद करने वाले अधिवक्ता को पकड़ कर पुलिस वाहन से थाने ले जाया गया और उसका मेडिकल करवाया गया है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई वहीं पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए अधिवक्ता के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खनूजा कालोनी निवासी अधिवक्ता द्वारा थाने में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बहस किया जाना बताया जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा उक्त अधिवक्ता के विरूद्ध मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।