
चौक कार्यक्रम से यात्रियों को लेकर लौट रही बस पलटी, 34 घायल 10 की हालत गंभीर
सुकुलपुरा से राघोपुर वापस लौट रहे थे ग्रामीण
सलैया के पास हुआ दर्दनाक हादसा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अक्टूबर 2022, (प्रकाश मिश्रा) – डिंडोरी जिले के अंतर्गत ग्राम राघोपुर सक्का के ग्रामीणों को लेकर सुकुलपुरा से वापस लौट रही महाकाल की बस जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर सलैया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 34 लोग घायल हो गए जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना शनिवार की देर रात लगभग 1.30 बजे होना बताया गया है। सभी घायलों को कोतवाली पुलिस की मदद से देर रात जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर निवासी सभी ग्रामीण चौक कार्यक्रम में सुकलपुरा गाड़ासरई गए हुए थे जो कार्यक्रम के बाद देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। घायल यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था जिसे ग्रामीणों ने मना भी किया था। सलैया के पास अचानक से पड़ा (भैंसा) सामने आया जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और मुख्यमार्ग पर ही पलट गई। बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई , दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक MP 52 P 0527 सक्का की बताई जा रही है। जिसे ग्रामीणों ने किराये पर बुक किया था। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जो मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।