
सी एम् हेल्पलाइन में प्रदेश में दूसरे और बालाघाट जोन में टॉप पर जिला पुलिस
जनपथ टुडे, 20 अक्टूबर 2022 को पुलिस मुख्यालय भोपाल में मासिक समीक्षा सी एम् हेल्प लाइन शिक़ायतों की, की गयी। जिसमे जिला डिंडोरी ने प्रथम समूह में दूसरे स्थान तथा बालाघाट जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला पुलिस कप्तान संजय सिंह के निर्देशन, अति.पुलिस अधीक्षक जे. एन. मरकाम, अनु.अधि.पुलिस आकांक्षा उपाध्याय के नेतृत्व में शिकायत प्रभारी स.उ.नि. बृजेश त्रिपाठी द्वारा दिनांक 20/9/22 से दिनांक 20/10/22 के बीच प्राप्त 170 शिक़ायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने में अहम् भूमिका निभाते हुऐ डिंडोरी जिले को प्रदेश में दूसरे पायदान पर तथा बालाघाट जोन में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया गया है।
डिंडोरी जिला पुलिस कप्तान फरियादियों से स्वमं रूबरू होकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करते है जिससे उनके कार्यकाल में बिगत 2 वर्षो से डिंडोरी जिला लगातार टॉप 5 के अंदर रहते हुऐ प्रथम, द्वातिय ,तृतीय स्थान पर अपना कब्जा जमाये हुऐ है।