बिना अनुमति बनी छ: मंजिला बिल्डिंग तोड़ने का नोटिस देने के बाद नहीं हुई कोई कार्यवाही

Listen to this article

24 घंटे की मोहलत देकर, नगर परिषद ने साधी चुप्पी

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 नवम्बर 2022, जिला मुख्यालय के मुख्यमार्ग पर जगदम्बा मंदिर के बाजू में निर्माणधीन बहुमंजिला इमारत के मामले में 27 अक्टूबर 2022 को सीएमओ, नगर परिषद डिंडोरी द्वारा भवन निर्माण पर रोक लगाने तथा बिना अनुमति किए गए निर्माण को 24 घंटे में हटाने के आदेश जारी किए गए थे, भवन मालिक श्याम केशवानी, प्रकाश केसवानी पिता तीरथ दास के नाम परिषद द्वारा नोटिस जारी कर, नोटिस में तय मियाद के मुताबिक भवन मालिक उक्त अवैध निर्माण को नहीं हटाते तो उसे नगर परिषद द्वारा हटाया जाएगा जिसका खर्च भवन मालिक को वहन करना होगा, इसका भी उल्लेख जारी नोटिस में किया गया था।

जहां उक्त भवन के बिना अनुमति निर्माण के समय नगर परिषद का जिम्मेदार अमला अपनी आंखे बंद किए रही वहीं 24 घंटे की मोहलत देने के हफ्ते भर बाद भी न तो भवन मालिक द्वारा उसे हटाया गया है और न ही नगर परिषद ने उसे हटाने की कार्यवाही की है। जिसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं नगर में चल रही है। अधिकांश लोग अनुमान यही लगा रहे है की नगर परिषद और भवन मालिक के बीच साठ गांठ की कोशिशें जारी है। तरह तरह की चर्चाओं के बीच नगर परिषद की लापरवाही उजागर हो रही है, जहां 24 घंटे की मियाद गुजरने के बाद भी नगर परिषद द्वारा उक्त अवैध निर्माण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

सीएमओ द्वारा जारी नोटिस परिषद की कार्यप्रणाली को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो राजनैतिक दबाव और लेन देन के फेर में परिषद किसी तरह की कार्यवाही का निर्णय नहीं ले पा रही है। भवन मालिक द्वारा भी जारी नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

इस पूरे मामले में नव निर्वाचित परिषद को निष्पक्ष रूप से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने चाहिए ताकि आमजन के बीच नगर परिषद की छवि खराब न हो। अमीर और गरीब सभी के लिए परिषद के नियम और कायदे समान रूप से लागू है इस बात का संदेश दिया जा सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image