
अमरकंटक मार्ग पर सरिया से लदा टेक्टर पलटा
सरिया लाद कर मेढाखार जा रहा था ट्रैक्टर
करंजिया से संदीप गुप्ता की खबर:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2021, करंजिया के करीब अमरकंटक मुख्य मार्ग पर सरिया ले जा रहा एक ट्रैक्टर पलटने की खबर है, सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर मेढाखार सरपंच का है।
स्थानीय लोगों द्वारा घटना कि सूचना करंजिया थाने में दी गई वहीं थाना प्रभारी के अनुसार सरपंच का ट्रैक्टर था जो अपना वाहन पुलिस के पहुंचने तक ले जा चुके थे वहीं सरपंच श्रीमती रुकमणी मरावी ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात हमारे प्रतिनिधि से कहीं। घटना में घायलों की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।