
नौ साल से फरार स्थाई वारंटी को करंजिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
गनी खान :
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 नवम्बर 2022, करंजिया थाना प्रभारी हरिशंकर तिवारी ने बताया कि नौ साल से फरार स्थाई वारंटी श्याम पिता बहादुर पनिका निवासी किरगीं, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी को दिनांक 10/11/ 2022 को ग्राम किरगीं से गिरफ्तार किया गया। जिसे पकड़ने में एएसआई, डी एल मरावी, प्रधान आरक्षक राजेश मरावी, प्रवेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।