
सी.एम हेल्प लाईन, शिकायत निवारण में डिंडोरी पुलिस फिर टॉप फाइव में
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 नवम्बर 2022, माह अक्टूबर से माह नवम्बर तक की सी.एम हेल्प लाईन, शिकायतों की मासिक ग्रेडिंग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी की गयी, जिसमे 172 शिकायतों का पुलिस द्वारा सन्तुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया है। जिसमें पुलिस मुख्यालय द्वारा प्राप्त ग्रेडिंग में द्वतीय समूह ने मध्य प्रदेश में चौथा स्थान एवं बालाघाट जोन में प्रथम स्थान जिला डिण्डौरी को प्राप्त हुआ है। वर्ष 2021 से लगातार डिंडोरी जिला टाप फाईवे के अन्दर अपना कब्जा बनाकर रखा है।
सी. एम हेल्प लाईन शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक जे. एन. मरकाम SDOP- श्रीमती आकांक्षा उपाध्याय, मुकेश अविन्द्रा के मार्गदर्शन मे शिकायत प्रभारी बृजेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिंडोरी द्वारा शिकायत के फरियादियों से लगातार सम्पर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं का निदान करते हुये सन्तुष्टि पूर्वक शिकायतो को बंद कराने मे अहम भूमिका निभाते हुये डिण्डौरी जिले का नाम म०प्र० में टाप फाइव के अन्दर स्थापित किये हुये हैं तथा थाना / चौकी प्रभारियो को शिकायतो के निराकरण कराने में पूरा सहयोग लगातार प्राप्त होता है जो सभी बधाई के पात्र है।