
आत्महत्या करने वाले दिलीप अहिरवार के परिजनों से मिलने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष
रुदेश परस्ते ने दिया उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराए जाने का आश्वासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 दिसंबर 2022, शुक्रवार को गांगपुर निवासी दिलीप अहिरवार द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी। जिसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क जानकर दी थी अधिकारियों से चर्चा के दौरान भी मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने इसे पुलिस अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मामला बताया था।
शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने आत्महत्या करने वाले गांगपुर निवासी दिलीप अहिरवार के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मृतक के परिजनों ने दिलीप की मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।उन्होंने बतलाया कि मृतक दिलीप पिछले 5 सालों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर रोजाना जूते पालिस करने का काम करता था। यह जानकारी सभी अधिकारियों को थी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने दलित परिवार के साथ हुये इस क्रत्य की निंदा की और उच्चस्तरीय जांच हेतु कदम उठाये जाने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया।
हालाकि पुलिस विभाग ने इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी की प्रताड़ना का खंडन करते हुए इस तरह की खबरों को तत्वहीन और भ्रामक बताया है। मामले की विवेचना जारी है जिसके बाद मामले की सत्यता उजागर हो सकती है।