
विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर 17 दिसंबर को
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 7 दिसंबर 2022, माँ नर्मदा के पावन तट पर एवं गुरुजी के आशीर्वाद से दिनांक 17 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार को विशाल निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दादा वीरेन्द्र पुरी जी नेत्र संस्थान ” देव जी नेत्रालय जबलपुर ” के निदेशक नेत्र विशेषक डॉ. पवन स्थापक एवं उनकी टीम के द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच की जाएगी व जरूरतमंद मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन जबलपुर में निःशुल्क किया जाएगा, जिसके लिए मरीजों को जबलपुर आने- जाने की व्यवस्था भी निःशुल्क की जाएगी।
शिविर का आयोजन 17 दिसम्बर 2022, दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक प्राथमिक शाला भवन कलेक्टर के पास पुरानी डिण्डौरी में किया जा रहा है। शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज को अपना आधार कार्ड, समग्र आईडी या आयुष्मान कार्ड लाना होगा।
शिविर का आयोजन
श्रीमति सुनीता अशोक सारस, अध्यक्ष नगर परिषद डिण्डौरी द्वारा किया जा रहा है।
पंजीयन हेतु संपर्क करें –
रोटरी क्लब “नर्मदा वैली ” डिण्डौरी.9407091913,
8959777333, 9753773143, 9826120804