
ठंड से परेशान सेंट्रल स्कूल के बच्चे : जिला प्रशासन से समय बदलने की मांग
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 नवम्बर 2022, जिले में ठंड का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते सुबह और रात में काफी ठंड पड़ रही है। ठंड को लेकर सबसे अधिक परेशानी का सामना उन स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है जिनकी कक्षाएं सुबह की शिफ्ट में लग रही है। स्कूल बस और आटो से स्कूल जाने वाले अधिकतर छात्रों को स्कूल लगने के आधे से एक घंटे पहले घर से निकलना पड़ता है। जिले में पड़ रही ठंड के चलते छोटे बच्चे अत्यधिक परेशान हो रहे है। अधिक ठंड होने से बहुत से बच्चे स्कूल ही नहीं जा पाते।
जिला मुख्यालय के कई निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है ताकि बच्चे ठंड से बच सके और परेशान नहीं हो। किन्तु केंद्रीय विद्यालय द्वारा ठंड बढ़ने के बाद भी समय नहीं बदला गया है। जिससे बच्चे और अभिभावक परेशान है।
केंद्रीय विद्यालय के अभिभावकों की जिला कलेक्टर से मांग है कि शीघ्र केंद्रीय विद्यालय का समय बदलने के निर्देश दिए जाए, ताकि बच्चों को पड़ रही तेज ठंड से कुछ राहत मिल सके। हर वर्ष ठंड में केंद्रीय विद्यालय का समय परिवर्तित किया जाता है किन्तु इस वर्ष अन्य विद्यालयों का समय बदला जा चुका है किन्तु सेंट्रल स्कूल प्रशासन ने कक्षाओं का समय नहीं बदला है।