
डिंडोरी पुलिस विभाग में फेरबदल, सीके सिरामे फिर कोतवाली प्रभारी, शिवशंकर तिवारी मेहंदवानी गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 दिसंबर 2022, जिला पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने आदेश जारी कर कोतवाली डिंडोरी सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक थानों और चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्न थानों और चौकी के प्रभारी बदले गए है :-
चन्द्रकिशोर सिरामे को प्रभारी डी.एस.बी से थाना प्रभारी कोतवाली डिण्डौरी। थाना प्रभारी कोतवाली भूपेन्द्र सिंह पन्द्रे को थाना प्रभारी करंजिया। विजय पाटले थाना प्रभारी शाहपुर से थाना प्रभारी समनापुर।धीरज कुमार राज, समनापुर थाना प्रभारी से रक्षित केंद्र डिंडोरी।
हरिशंकर तिवारी थाना प्रभारी करंजिया से थाना प्रभारी मेहंदवानी। धनीराम बरकड़े थाना प्रभारी मेहदवानी से प्रभारी डीएसबी शाखा।
उपनिरीक्षक अनुराग जामदार चौकी प्रभारी विक्रमपुर से थाना प्रभारी शाहपुर।
उपनिरीक्षक मनीराम को रक्षित केंद्र डिंडोरी से डीएसबी शाखा।स उपनिरिक्षक संतोष यादव चौकी प्रभारी बिछिया से चौकी प्रभारी विक्रमपुर।सहायक उपनिरीक्षक शिशांक श्रीवास्तव थाना मेहदवानी से चौकी प्रभारी बिछिया स्थानंतिरित किया गया।