
डिंडोरी पुलिस फिर टाॅप पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21दिसंबर 2022, अपनी उत्कृष्ट कार्य करने और उसके निदान की त्वरित और संवेदनशील छवि को बरकरार रखते हुए डिंडोरी जिला पुलिस ने बालाघाट जोन में टॉप एम पी में 6वे स्थान में अपना कब्जा बरकरार रखा है।
माह नवम्बर में प्राप्त 145 शिकायतों में पूरी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करते हुऐ मध्य प्रदेश में टॉप 10 के अंदर रहते हुऐ बालाघाट जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया । डिंडोरी पुलिस कप्तान संजय सिंह के निर्देशन में शिकायत प्रभारी ASI ब्रजेश त्रिपाठी ने जिले एवम जिले के बाहर के फरियादियो से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्याओं की त्वरित सुनवाई करते हुए फरियादी को संतुष्ट कर शिकायतें बंद कराई गयी है। पुलिस कप्तान के सरल स्वभाव , मृदुभाषी और सहज उपलब्धता होने के कारण फरियादी सरलता से अपनी फरियाद उनके समक्ष निर्भर होकर प्रस्तुत करते है और पुलिस कप्तान संजय सिंह जी द्वारा तत्काल सुनवाई करते हुए उनकी, समस्या का निदान किया जाता है। जिससे डिंडोरी जिला बिगत 2 वर्षों से टॉप टेन के अंदर रहते हुए जोन में हमेशा टॉप स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए सभी थाना प्रभारी भी बधाई के पात्र है।