
नगर परिषद अध्यक्ष ने व्यापारियों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील
अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से किया संपर्क
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जनवरी 23, गुरुवार को डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस की अगुवाई में नगर परिषद डिण्डौरी के द्वारा स्वच्छता जागरूकता अंतर्गत मुख्यमार्ग के समस्त व्यवसायियों को उनके प्रतिष्ठान में जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा डस्टबीन रखने, कचरा डस्टबीन में डालने एवं डस्टबीन से निकाय द्वारा चलाये जा रहे कचरा वाहन में कचरा डालने का अनुरोध किया गया।
साथ ही सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानो के आस-पास गंदगी न फैलाने की समझाइस दी गयी तथा स्वच्छता के प्रति स्वयं जागरूक रहें तथा दूसरो को जागरूक करें तभी हमारा शहर स्वच्छ डिण्डौरी स्वस्थ्य डिण्डौरी के सपने को साकार करेगा।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, पार्षद संदीप कांसकार, श्रीमती स्मिता बर्मन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सत्येन्द्र सिंह शालवार, रम्मू बर्मन, तथा निकाय के अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।