
तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा ने धान खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
गणेश शर्मा गाड़ासरई:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 नवम्बर 2020, धान उपार्जन खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए बजाग, तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा ने किसानों के लिए सुविधाओं और की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए समुचित इंतजामों के निर्देश उपस्थित अमले को दिए।
गौरतलब है कि गाड़ासरई लेम्प्स के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों के कृषको से धान खरीदी की जाना है। जिसमे आस पास के 30 से 40 गांवों के किसान अपनी धान गाड़ासरई लेम्प्स में बेचेगे। जिसको लेकर बजाग,करंजिया ब्रत तहसीलदार श्री मिश्रा ने स्थान का निरीक्षण कर शासन के निर्देशों और घोषणा अनुसार हर व्यवस्था करने के सख्त आदेश लैंप्स प्रभारी को देते हुए जल्दी से जल्दी खरीदी स्थल पर सुधार करने और पुनः निरीक्षण किए जाने की बात कही। गौरतलब है कि श्री मिश्रा व्यवस्थाओं को लेकर हमेशा मुस्तैद रहते है वहीं आमजन से जुड़े हर मामले में वे समय से पहले व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते यही वजह है कि वे क्षेत्र में अत्यधिक लोकप्रिय अधिकारी है और आमजन क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर पूरी तरह संतुष्ट है।