
बजाग : फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 जनवरी 23, पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर डिण्डोरी थाना बजाग पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 228/22 धारा 366,376 ,376(n), 3(2) st sc एक्ट में फरार चल रहे आरोपी पंकज यादव पिता केजु लाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी दुल्लोपुर थाना बजाग डिण्डोरी को दिनांक 18 जनवरी 2023 को थाना भरवेली क्षेत्र जिला बालाघाट से दस्तयाब कर गिफ्तार किया गया। जिसे विशेष न्यायलय डिण्डोरी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
जिसे जिला जेल डिण्डोरी में दाखिल किया गया। उक्त आरोपी मार्च 2022 से मुम्बई, बेंगलूर, तमिलनाडु के अलग अलग शहरों में बार बार स्थान बदल कर रह रहा था। जिसकी पतासाजी की जा रही थी आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बजाग उ.नि. रंजीत सिंह सैयाम , स उ नि शेख सिराज प्र.आर. राघवेंद्र मरावी, प्रधान आर संतोष धुर्व सायबर सेल प्र.आर. मुकेश प्रधान का सराहनीय योगदान रहा।