
बजाग के डूमा टोला में अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा
बाल बाल बचे चालक और हेल्पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 मार्च 2021, इलाहाबाद से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा धान से भरा ट्रक घोपतपुर के डूमा टोला में अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक क्षतिग्रस्त हुआ है वही ट्रक में रखे धान के बोरे सड़क पर बिखर गए। ट्रक चालक और हेल्पर बाल बाल बच गए और दोनों सुरक्षित बताए जा रहे है।
.
आपको बता दें कि धान से भरा ट्रक इलाहाबाद से छत्तीसगढ़ के लोरमी की ओर जा रहा था जो बजाग जनपद के धोपतपुर के डूमा टोला में अनियंत्रित होकर पलट गया है । इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं ।