
पूर्णाहुति एवं हवन, भंडारे के साथ हुआ नर्मदा पुराण का समापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 फरवरी 23, विगत 9 दिनों से कथावाचक पंडित मंगलमूर्ति शास्त्री के मुखारविंद से माइक्रोटेक कंप्यूटर एकेडमी संचालक के.एस. राजपूत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत व इंजी. गौरव सिंह राजपूत के निज निवास में श्री नर्मदा पुराण कथा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों ने उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया। कथा वाचक मंगलमूर्ति शास्त्री के सानिध्य में प्रथम दिवस में कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। माँ नर्मदा की 7 दिनों तक कथा वाचन के साथ ही सनातन धर्म व संस्कृति पर आधारित प्रसंग भी अनेक उदाहरण के साथ बताये गए एवं अंतिम दिवस में मां नर्मदा पुराण कथा की पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ कथा का समापन हुआ। शास्त्री जी के मुखारविंद से कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कथा के प्रारंभ से लेकर अंतिम दिवस तक हवन, भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी सहभागिता दी। उनके द्वारा प्रतिदिन माँ नर्मदा की आरती अलग-अलग प्रकार से भी कराई जाती रही है। उनके साथ आए कुशल संगीत वादकों ने भी श्रोताओं का मन मोह लिया।
राजपूत परिवार ने पंडित मंगलमूर्ति शास्त्री, कुशल संगीत वादक एवं कथा, हवन व भंडारा में पधारे सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की है।