नही मानी मांगे तो आने वाले विधान सभा चुनाव में मांझी समाज करेगा नोटा का उपयोग

Listen to this article

मांझी समाज ने रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,

मांझी के उप जातियों को आदिवासी वर्ग में सामिल करने तथा पेसा एक्ट में संसोधन करने की मांग

जनपथ टुडे,डिंडोरी, 24 फरवरी 23, (प्रकाश मिश्रा) डिंडौरी में माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के बेनर तले अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। डिंडौरी जिले के सभी विकास खंडों से आये वंशानुगत मछुआरों ने सरकार के विरोध में हुंकार के साथ चेतावनी देते हुए पेसा कानून संशोधन,1 जनवरी 2018 का कानून संशोधन करने, मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग की सूची क्रमांक 12 से मांझी के अन्तर्गत उपजातियों को विलोपित कर अनुसूचित जनजाति क्रम 29 माझी के साथ शामिल कर आदेश जारी करने की मांग की है । रैली एवं धरना प्रदर्शन करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि यदि इस समस्या का सरकार समय पर निराकरण नही करती तो माझी समुदाय सरकार के विरोध में मतदान करेंगे।

मांझी आंदोलन की इस श्रृंखला में मध्यप्रदेश माझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करने वाली माझी समुदाय आज सरकार के दमन की शिकार हो रही है और अब सरकार से कोई उम्मीद शेष नही रही, यदि सरकार समय के रहते समस्या का निदान नही करती है तो माझी गांव गांव जाकर माझी कार्यकर्ता सरकार का खुलकर विरोध करेंगे । इसके बाद सरकार की अन देखी के कारण वंशानुगत मछुआरों की भारी संख्या में जिला मुख्यालय में अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि समय रहते यदि माझी की मांगे नही मानी गई तो आने वाले विधान सभा चुनाव में माझी समाज के द्वारा नोटा का उपयोग करेंगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000