
7 को होलिका दहन, 8 को मनाएंगे धुरेड़ी
शांति समिति की बैठक में निर्णय
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 मार्च 23, आगामी होली पर्व के मद्देनजर रविवार को कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।SDOP आकांक्षा उपाध्याय, जनप्रतिनिधियों, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होलिका दहन और धुरेड़ी के आयोजन की तिथि को लेकर जारी भ्रम की स्थिति भी साफ हो गई है। इस दौरान तय हुआ कि 7 तारीख मंगलवार को होलिका दहन होगा और 8 तारीख बुधवार के दिन धुरेड़ी मनाई जावेगी। इस दौरान शांति और सौहार्द्र पूर्वक होली का पर्व मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई। नगर परिषद के प्रतिनिधि के रूप में बैठक में मौजूद सुरेंद्र शुक्ला ने बताया कि नगर परिषद द्वारा 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को तो धुरेडी मनाए जाने के लिए सूचना प्रसारित (मुनादी) कराई जा रही है।इस दौरान पार्षद रजनीश राय, ज्योतिरादित्य भलावी,संदीप कांसकार,राजू पारासर ने धुरेड़ी और रगपंचमी के दिन नगर में जलापूर्ति सुचारू रखने का आश्वासन दिया है।वहीं अन्य नागरिकों ने त्यौहार के पूर्व तेज गति से भागने वाले वाहनों की धरपकड़ की सलाह दी।जिसपर SDOP आकांक्षा उपाध्याय ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।बैठक में तय किया गया कि पर्व के दौरान हुड़दंग करने वालों पर नकेल कसने पुलिस पार्टी सतत गस्त करेगी और शिकायत पर फौरन कार्रवाई करेगी।जबरन चंदा बसूली और तेज ध्वनि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर भी कार्रवाई की चेतावनी पुलिस ने जारी की है।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तय किया है कि पर्व पर शांति भंग करने वालों को किसी भी सूरत में नही बख्शा जायेगा।बैठक में बतलाया गया कि धुरेड़ी के दिन डेम घाट पर मिलन समारोह का आयोजन भी किया जावेगा। बैठक में एडवोकेट अभिनव कटारे, डॉ हाजी इकबाल, शकील अंजुम,अख्तर भाईजान,राजीव मरावी सहित अन्य नागरिक शामिल रहे।