
सड़क न बनने से परेशान है ग्रामीणजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अगस्त 2020, करजियां विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खारीडीह का नजारा। ग्राम पंचायत खारीडीह के धुरवारी टोला का यह हाल है जबकि वर्तमान सरपंच एवं भूतपूर्व सरपंच के घर के बीच मे यह मोहल्ला हैं वर्तमान सरपंच तो इसी मार्ग से इसको देखते हुऐ निकलते हैं, फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और वर्षों से लोग परेशानी झेल रहे है। खारीडीह पंचायत की यही कहानी हैं जहाँ अधिक आवश्यकता है वहां कार्य नहीं करवाया जाता और जहाँ जरूरत नहीं है वहाँ पर कार्य करवाया जाता हैं। अपनी मनमर्जी से ग्रामवासियों की अपेक्षा कर सरपंच और सचिव द्वारा ग्राम पंचायत चलाने और निर्माण कार्य करवाने के आरोप ग्रामवासी लगाते है। लोगों का कहना है कि ग्राम विकास की खिचड़ी पंचायत भवन से कहीं दूर पकाई जाती है सचिव को तो पंचायत में लोगों ने सालो से आते जाते तक नहीं देखा।
तस्वीर देख कर लोगों की परेशानी और पंचायत के विकास की कहानी समझी जा सकती है। क्या हो रहा है वर्षों से जारी पंचायती राज में गांव की दशा आखिर क्यों नहीं सुधर रही है? सवाल खड़े जरूर होते है।