
नर्मदा पथ सेवा समिति द्वारा कल रंग पंचमी का आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 मार्च 2023, रविवार 12 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर नर्मदा पथ सेवा समिति द्वारा पीपल टोला में होली मिलन समारोह आयजित किया गया है। आयोजक मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सभी नगर वासी आमंत्रित है। रंग, गुलाल के साथ अल्पाहार का आयोजन नर्मदा पथ सेवा समिति के सम्मानित सदस्यों के द्वारा पीपल टोला मां नर्मदा परिक्रमा सेवा समिति के पास में आयोजित किया गया है। आपसी सद्भाव और नगर की लंबे समय से चली आ रही परम्पराओं को बनाए रखने हेतु समिति द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में महिलाओं की प्रथक से व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम स्थल नर्मदा पथ सेवा समिति पीपल चौक रानी अवंती बाई मार्ग डिंडोरी, दिनांक 12 मार्च 2023 रंग पंचमी दिन रविवार को समय 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया हैं।
गौरतलब है कि नर्मदा पथ सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन नर्मदा परिक्रमा यात्रियों के स्वल्पहार व चाय पानी की व्यवस्था की जाती है। समिति द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत सराहनीय है। प्रातः नर्मदा पथ पीपल टोला पर सभी सेवादार परिक्रमा यात्रियों को सेवा देते है।