गाड़ासरई में अवैध मवेशी परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही एक आरोपी गिरफ्तार एक फरार

Listen to this article

वाहन जप्त और मवेशी बरामद

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 मार्च 2023, जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के कमान सम्हालते ही जिला पुलिस बल अपराधों के विरुद्ध सक्रिय हो गया है। इसकी बानगी गुरुवार को नजर आई, एक तरफ कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई को अंजाम दिया तो दूसरी तरफ पुलिस कप्तान संजीव सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के निर्देशन एवं SDOP आकांक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में गाड़ासरई थाना प्रभारी निरीक्षक वेदराम हनोते की टीम ने बुधवार गुरुवार की दरम्यान रात्रि में अवैध मवेशी परिवहन की सूचना पर तत्काल ACTION लेकर आरोपी को मय वाहन और मवेशी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। सूचना के आधार पर गाड़ासरई पुलिस ने LPT 407 मॉडल के सफेद रंग के कंटेनर वाहन क्रमांक MP09 GF 1518 को रोककर तलाशी ली तो पाया कि कन्टेनर में भैंस और पड़ा को क्रूरतापूर्वक ठुस-ठुस कर भरकर परिवहन किया जा रहा था। मवेशियों को बांधकर रखा गया था जबकि वाहन में चारापानी की व्यवस्था भी नही थी।पूछताछ के दौरान साफ हो गया कि कृषि योग्य पड़ा व भैस को वध करने के उद्देश्य से बुचड़ खाना पहुंचाने की नियत से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने बतलाया कि आरोपी चालक सुलतान शेख पिता शेख मेहमूद उम्र 35 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड, मंण्डी मदार टेकरी थाना हनुमानताल, जबलपुर और उसके साथी कलीम के विरूध्द कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 90/2023 धारा 11(घ) पशु क्रुरता निवारण अधिनियम एवं 6(क),10,11 म.प्र. कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 66/192(A), 132/177(1) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। इनके कब्जे से 4 नग भैंस व 6 नग पड़ा कुल 10 नग मवेशी बरामद किये गये हैं। जिनकी कीमती लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी सुलतान शेख को गिरफ्तार किया गया है। जबकि सहआरोपी कलीम कार्यवाही के दौरान फरार होने में सफल हो गया था।जिसकी तलाश जारी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000