गोपालपुर से चोर उठा ले गए रोलर, पुलिस चौकी में की गई शिकायत

Listen to this article

रूपेश सारीवान –

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 मार्च 23, करंजिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में पी डब्लू डी विभाग का बेलन (रोड रोलर ) हाथं एवं ट्रेक्टर से खीचने वाला करीब पन्द्रह वर्षो से ग्राम पंचायत गोपालपुर एवं क्रिकेट खेलने वाले लडको के संरक्षण में था, जिसका मैदान आदि में उपयोग किया जाता था, जिसे पुलिस चौकी गोपालपुर के पीछे ग्राऊंड में रखा जाता था। उक्त रोलर एक माह पहले अज्ञात तत्वों द्वारा ग्राम पंचायत को बगैर जानकारी दिये कहीं ले जाया गया। और उसका आस पास कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। लोगों को अनुमान है कि उक्त रोलर को गुपचुप तरीके से किसी स्थानीय व्यक्ति की मदद से कहीं बेच दिया गया है। जिसको लेकर आज ग्राम पंचायत गोपालपुर एवं क्रिकेट समिति गोपालपुर के सदस्यों द्वारा पुलिस चौकी गोपालपुर मे शिकायत हेतु आवेदन दिया गया।

आवेदनकर्ताओं को चौकी प्रभारी प्रकाश श्रीवास ने उचित जांच कर कार्यवाही करने का अश्वाशन दिया है। पुलिस चौकी पहुंचे ग्रामीणों के साथ गोपालपुर पंचायत के उप सरपंच गोवर्धन सारीवान, पिन्केश पडवार, पवन सोनवानी, सुरेंद्र सारीवान (गोल्डी) नारेन्द सोनवानी, मुकेश अखलेश सहित खेल समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। सूत्रों की माने तो क्षेत्र के कुछ जिम्मेदार और कबाड़ियों की मिलीभगत से कई सरकारी भवनों का कबाड़ बेचे जाने की भी चर्चा तेज है, पुलिस की निष्पक्ष जांच से इन पर तत्वों के पकड़ में आने से ऐसी और भी कई घटनाओं का खुलासा होना संभव है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000
preload imagepreload image