
बेमौसम वर्षा व ओलावृष्टि से प्रभावित हुई फसलों के लिए जिपं. अध्यक्ष ने की तत्काल मुआवजा देने की मांग
प्रभावित किसानों से मिलकर जाने स्थिति
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 मार्च 2023, पिछले दो दिनों से जारी मौसम की उठापटक के बीच रविवार की शाम हुई ओलावर्ष्टि की चपेट में आने से गेहूं और दलहनी फ़सलें चौपट हो गई हैं।इसके साथ ही आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। जिले के बजाग और करंजिया विकासखण्ड में कुदरत का यह कहर कृषकों के लिये बिन बुलाई मुसीबत साबित हुई है। दर्जनों गांवों में बेमौसम हुई झमाझम बारिश और ओलावृष्टि से दलहन के साथ गेहूं की खड़ी फसल छतिग्रस्त हो गई है। किसानों की इस मुसीबत की घड़ी में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने मुख्यमंत्री से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
इस बाबद सोमवार को सौंपे गये ज्ञापन में ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने उल्लेख किया है कि पिछले दो दिनों से प्राकृतिक आपदा में किसानों की फसलें चौपट हुई हैं। जिनका तत्काल हर्जाना जारी किया जाना चाहिये।जिससे किसानों का मनोबल नही टूटे और किसानों के परिवार को अप्रिय स्थिति का सामना नही करना पड़े।इस दौरान प्रभावित किसानों ने भी अधिकारियों को अपनी छतिग्रस्त फसल दिखाई। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज ठाकुर, NSUI जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।इसके साथ ही कलेक्टर विकास मिश्रा भी सोमवार को सुबह विभागीय अधिकारियों के दल के साथ निरीक्षण करने खेतों तक पहुंच गए और किसानों से मिलकर छतिग्रस्त फसलों की जानकारी ली। इसके साथ ही राजस्व और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने सर्वे कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक जुटाये गये आंकड़ों के मुताबिक दो दर्जन से अधिक गांवों में नुकसान आंका गया है। जबकि आशंका है कि बारिश और ओलावर्ष्टि से चौपट फसल के आंकड़ें बढ़ भी सकते हैं। जिसके मद्देनजर कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि एक दिन के अंदर ही प्रभावित फसलों की स्थिति स्पष्ट हो जानी चाहिए। जिससे मुआबजा प्रतिवेदन और राशि माँग शीघ्र दी जा सके, मुआवजा मिलने में देरी न हो। कलेक्टर विकास मिश्रा ने विकासखण्ड करंजिया और ADM सरोधन सिंह ने बजाग BLOCK में निरीक्षण किया है।क्षेत्रवार पटवारी, कृषि विभाग साथ मे पंच सरपंच को सर्वे दल में शामिल किया गया है।जिससे कार्रवाई में पारदर्शिता बनी रहे।