
पूर्व जनपद अध्यक्ष समर्थकों सहित गोंडवाना पार्टी में शामिल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मार्च 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और प्रदेश के बदलते राजनैतिक माहौल में जिले में पार्टी का प्रभाव बढ़ रहा है। इसी क्रम में आज मेहंदवानी जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल मरावी अपने लगभग एक दर्जन समर्थको के साथ कांग्रेस पार्टी को छोड़कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में शामिल हो गए। शिवलाल मरावी ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोरते के समक्ष पार्टी की सदस्यता लेते हुए क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।