
38 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मार्च 2023, नगर परिषद डिंडोरी द्वारा औरई बायपास पर निर्मित प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत AHP (Affording House In Partnership) साझेदारी में किफायती आवास, कुल 348 आवास बनाए जा रहे हैं। जिसमें से 38 हितग्राहियों को आज गृह प्रवेश करवाया गया एवं आवास निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमकार मरकाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, बीजेपी जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज तेकाम, नगर परिषद उपाध्यक्ष उपाध्याक्ष सारिका मंटू नायक एवं साथी पार्षदगण जिला प्रशासन व नगरीय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपास्थित रहे।