
मिस्बाह खान गोल्ड मेडल से पुरस्कृत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मार्च 2023, डिंडोरी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई समाजसेवी शाहिद खान की सुपुत्री मिस्बाह खान ने होम साइंस कॉलेज जबलपुर में निरंतर टॉप करते हुए प्रावीण्यता का रिकॉर्ड बनाया, जिसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया। जानकारी के अनुसार बीएससी न्यूट्रिशन में तीनों वर्ष महाविद्यालय में टॉप सूची में तथा एमएससी प्रीवियस में भी प्रथम स्थान बरकरार रखने के उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन के चलते उन्हें कुलपति रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के द्वारा होम साइंस कॉलेज के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में गोल्ड मेडल से सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
सुश्री मिस्बाह खान अत्यंत मेधावी छात्रा है और उनका पूर्व का स्कूली प्रदर्शन भी इतना ही शानदार रहा है उनकी प्रतिभा को देखते हुए ही उनके अभिभावकों ने उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जबलपुर होम साइंस कॉलेज में बीएससी न्यूट्रिशन के लिए भेजा जहां पर उन्होंने यह शानदार उपलब्धि हासिल की है। मेधावी होनहार छात्रा मिस्बाह खान ने अपनी इस सफलता के लिए अपने पिता मोहम्मद शाहिद खान मां नजुम्सहर, सरकार, मैडम तिवारी और पाठक मैडम को श्रेय दिया और कहां कि उनके प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से ही मैं यह उपलब्धि हासिल कर पाई। इस उपलब्धि को हासिल कर मिसबाह खान ने अपने अभिभावकों सहित डिंडोरी जिले का नाम शिक्षा के क्षेत्र में रोशन किया है। समूचे जिलेवासियों की ओर से उनको इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई संप्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी गई हैं।