
परंपरागत काबिज परिवारों को हर हाल में मिलेगा वनाधिकार का लाभ: रुदेश परस्ते
बैगा महाचौपाल का हुआ आयोजन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 मार्च 2023,सुदूर वनांचल बैगाचक ग्राम गौराकंहारी में आयोजित बैगा महाचौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने बैगाचक क्षेत्र के 52 वनग्रामों में निवासरत बैगा समुदाय से संवाद कर साफ कर दिया कि परंपरागत तौर पर निवासरत पुस्तैनी परिवारों को हरहाल में वनाधिकार का लाभ दिलाया जायेगा। किसी भी कीमत पर निवासरत परिवारों को बेदखल नही होने दिया जायेगा।इस मुद्दे पर सभी स्तर पर लड़ाई लड़ने की बात भी ZP अध्यक्ष ने महाचौपाल में कहीं है।उन्होंने सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार और काबिज वन भूमि पर पात्र हितग्राहियों को भू अधिकार पट्टा जारी करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान ग्रामीणों के आत्मीय स्वागत से अभिभूत जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने महाचौपाल में शामिल ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वनाधिकार अधिनियम के तहत हर पात्र काबिज को पट्टा उपलब्ध कराया जावेगा। इस बाबद विसंगति पेश आने पर उसका भी निराकरण किया जावेगा। तब तक बैगा परिवारों को विस्थापित नही किया जावेगा। इस दौरान बैगा समुदाय ने बिजली, पानी और रोड सहित अन्य समस्याओं पर भी ZP अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया।जिनके समाधान का भरोसा दिया गया है।
महाचौपाल में गौराकन्हारी, डगौना, रंजरा, बंजारा, फिटारी, अजगर, लमोटा, खमेरा, चाड़ा, खपरीपानी, विहीदादर सहित करंजिया, समनापुर और बजाग विकासखंड के हजारों बैगा परिवार शामिल हुये।