
तीन सूत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन
कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मार्च 2023, प्रदेश आह्वान पर सोमवार को जिले के पटवारियों ने अपनी तीन समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कृषि संगणना का उल्लेख करते हुये बतलाया गया है कि पटवारियों द्वारा इस संगणना का कार्य संपादित किया जाता है। इस कार्य हेतु पटवारी को मानदेय प्रदान करने का प्रावधान है। लेकिन बड़े खेद का विषय है कि विगत दस वर्षों से पटवारियों को कृषि संगणना का भुगतान नहीं किया गया है।जबकि इस हेतु समय समय पर संघ द्वारा शासन को अवगत कराया गया, बाबजूद इसके पटवारियों को शासन से निराशा ही हाथ लगी है। लेख किया गया है कि इसी प्रकार लघु सिंचाई संगणना के कार्य का मानदेय भी पटवारियों को आज तक नहीं मिला है। ज्ञापन में पटवारियों ने बतलाया कि वर्तमान में कृषि संगणना का कार्य मोबाइल के माध्यम से online दर्ज किया जाना है। लेकिन शासन द्वारा पांच वर्षों से नये मोबाइल उपलब्ध नहीं कराये गये हैं। जिसके चलते पुराने मोबाइल पर ही कार्य संपादन में परेशानी हो रही है। पटवारियों ने कृषि संगणना कार्य हेतु आवश्यक संसाधन मोबाइल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। ताकि उक्त योजना कार्य संपादित किया जा सके।इसी तरह पटवारियों ने लाड़ली बहना योजना और स्वामित्व योजना में पेश आ रही परेशानियों से कलेक्टर को अवगत कराया। सभी मांगों पर कलेक्टर ने त्वरित निराकरण का भरोसा दिया है।