महादेव मंदिर ट्रस्ट मामले की जांच और जमीन का नाप जोख शुरू

Listen to this article

ट्रस्ट की जमीन को बेचने की हुई है शिकायत

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 अप्रैल 2022, जिला मुख्यालय में मुख्य मार्ग से लगी श्री महादेव मूर्ति ट्रस्ट की बेशकीमती जमीन के दुरूपयोग की शिकायत पर राजस्व अमले ने शुक्रवार को जमीन का नाप जोख कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जमीन नपाई के दौरान मौके पर मात्र 1 एकड़ 3 डिसिमल जमीन ही पाई गई। जिससे साफ हो गया कि ट्रस्ट की भूमि को खुरबुर्द किया गया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर रत्नाकर झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SDM डिंडौरी को इस मामले में आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए थे। स्थानीय नागरिकों की शिकायत के मुताबिक यूनियन बैंक के सामने मुख्य मार्ग से लगी ट्रस्ट की लगभग 5 एकड़ जमीन है। जिसमे से भूमाफियाओं ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर 4 एकड़ भूमि पर कॉलोनी बना कर प्लाट विक्रय कर दिए हैं, वहीं शेष 1 एकड़ 3 डिसिमल भूमि पर भी बेजा कब्जा की साजिश को अंजाम दिया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रस्ट की जमीन के दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ कर मनमानीपूर्वक सर्वहाराकार नियुक्त करने के आरोप भी लगे हैं। बताया गया है इस बेशकीमती जमीन के मालिक भगवान शिवशंकर का मंदिर ही उपेक्षा का शिकार है। यहाँ तक श्रद्घालु तक नहीं पहुंच पाते।

शिक़ायतकर्ता आशुतोष गुप्ता ने बतलाया कि उनके पूर्वजों ने संबंधित जमीन को धर्मशाला और धार्मिक कार्य के लिए श्री महादेव जी की मूर्ति के नाम से दान की थी। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि उक्त भूमि व मंदिर के सर्वहाराकार दूसरे जिले में रहते हैं। मंदिर से लगी हुई लगभग चार एकड़ भूमि को खुर्दबुर्द कर विक्रय किया जा चुका है।

गौरतलब है कि तहसीलदार कार्यालय से मंदिर ट्रस्ट की जमीन का सर्वहाराकार अनूप कुमार पिता परमलाल व्यास निवासी मीरगंज चौराहा तहसील पाटन जिला जबलपुर को बनाया गया है। इस आदेश पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। मामला कलेक्टर तक पहुंचने के बाद उन्होंने गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक दीपक रघुवंशी, पटवारी धीरेंद्र सूर्याम, शिकायतकर्ता आशुतोष गुप्ता, जगदीश गुप्ता सूर्यकांत गुप्ता, एडवोकेट बढ़गैयां, सुरेंद्र सरैया सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।

रजिस्ट्री खारिज करने की मांग

जिला मुख्यालय में खसरा क्रमांक 130 के हिस्से में स्थित श्री महादेव मंदिर ट्रस्ट की 5 एकड़ भूमि में 4 एकड़ को आवासीय कॉलोनी के रूप में फ़र्ज़ी तरीके से विक्रय के मामले में श्रद्धालुओं ने राम स्नेही धाम कॉलोनी की रजिस्ट्री को खारिज कर उक्त 4 एकड़ रकवा महादेव ट्रस्ट में शामिल करने की मांग भी की है। इसके साथ ही विक्रयकर्ता पर FIR की मांग भी की गई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000