
बैंको में नहीं पार्किंग व्यवस्था, मुख्यमार्ग पर प्रभावित हो रहा यातायात
यातायात पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 मार्च 2023, जिला मुख्यालय के एकमात्र मुख्यमार्ग पर दिनभर यातायात बाधित होने के बाद भी यातायात पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। कार्यालीयन समय में नगर के मुख्यमार्ग पर बैंको के सामने सड़क पर वाहनों को अवैध तरीके से खड़े किए जाने वाले वाहनों के चलते लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है आमजन परेशानी का सामना करने मजबबूर है पर इसकी परवाह न तो बैंको को है और न यातायात पुलिस प्रशासन को।
गौरतलब है कि बैंक शाखाओं को वाहन पार्किंग की व्यवस्था अपने स्तर पर करना चाहिए और बैंक के ग्राहक सड़क पर वाहन खड़े करके यातायात बाधित न करे यह जिम्मेदारी सभी बैंक प्रशासन की है, कि बैंक और उनके गार्ड सड़क पर वाहन खड़े न करने दे। किन्तु जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कार्यवाही इनके विरुद्ध नहीं किए जाने से बैंक मनमानी कर प्रतिदिन खुलेआम शहर का यातायात बाधित कर रहे है। जिससे यातायात तो प्रभावित होता ही है वहीं रोज छोटी मोटी दुर्घटनाएं सामने आती है। वहीं महिला, बुजुर्ग और बच्चों को वाहन चलाने में विशेष रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है।यातायात पुलिस द्वारा इस अराजक व्यवस्था को रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि इन दिनों अमरकंटक में विशेष धार्मिक आयोजन में शामिल होने देश भर से बड़ी संख्या में चार पहिया वाहन डिंडोरी शहर से गुजरते है किन्तु यातायात पुलिस की निष्क्रियता के चलते इन वाहन चालकों को परेशान होना पड़ता है। कालेज तिराहे से लेकर समनापुर नाके तक अराजक यातायात देखा जा सकता है। जिले के नागरिकों की नवागत पुलिस अधीक्षक से जनापेक्षा है कि जिला मुख्यालय की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु कड़ी कार्यवाही की जावे।