
औराई बाईपास स्थित मीट मार्केट में ही लगेगी दुकानें
कृषि उपज मंडी में लगेगी सब्जी की दुकानें
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 अप्रैल 2023, जिला मुख्यालय में मीट मार्केट को लेकर विरोध होता रहा है। लेकिन अभी तक मीट मार्केट की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बता दे कि विगत दिनों कृषि उपज मंडी में मीट मार्केट लगाने को लेकर स्थानीय महिलाओं के द्वारा जमकर विरोध किया गया। महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसडीएम से शिकायत कर कृषि उपज मंडी से मीट मार्केट को हटाने की मांग की। विरोध कर रही महिलाओं का कहना था की कृषि उपज मंडी में मीट मार्केट होने से स्थानीय निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। आसपास के इलाके में शराबियों की अड्डा बन जाएगा। वही मुर्गा, मछली और अंडे की दुर्गंध से अनेक प्रकार की बीमारियों की संभावना बनी रहेगी।वातावरण प्रदूषित होगा। आवासीय क्षेत्र के करीब मीट मार्केट किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। समस्याओं को लेकर महिलाओं ने प्रशासन से मीट मार्केट को कृषि उपज मंडी से हटाकर अन्य स्थान में शिफ्ट करने की मांग थी।
नप. अध्यक्ष सुनीता सारस ने कलेक्टर से चर्चा कर मीट मार्केट को बाईपास में लगाने की पहल की
सोमवार नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने कलेक्टर विकास मिश्रा से मुलाकात कर मीट मार्केट को पूर्व निर्धारित औराई बाईपास में शिफ्ट करने की विषय में चर्चा की। नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने जानकारी में बताया की अब मीट मार्केट अपने पूर्व निर्धारित स्थान औराई बाईपास में लगेगा। उन्होंने कहा कि औराई बाईपास में बनाए गए मीट मार्केट में जो कमियां हैं उसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। कृषि उपज मंडी में मीट मार्केट के बजाय सड़क किनारे फुटपाथ में लगने वाली सब्जी दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। जिससे नगर में यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो।
क्या है पूरा मामला :—
बता दे की जिला मुख्यालय में विगत दिनों नर्मदा मार्ग पर संचालित मांस और अंडा की दुकानों को हटाने के लिये सिटी कोतवाली में शुक्रवार की शाम प्रशासन, पुलिस, नगर परिषद और मीट विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान SDM रजनी वर्मा और SDOP आकांक्षा उपाध्याय ने साफ कर दिया कि आगामी दिनों में नर्मदा मार्ग पर मीट व्यवसाय को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जावेगा। लेकिन दुकान संचालन हेतु अन्य स्थल भी उपलब्ध कराया जावेगा।
इस दौरान मीट दुकानदारों ने बतलाया कि नगर परिषद द्वारा निर्मित कराया गया मार्केट बहुत दूर है और वहां पर दुकान संचालन व्यवहारिक रूप से संभव नही है। तर्क वितर्क के बाद यह तय हुआ कि नगर में कृषि उपज मंडी में उचित स्थान मीट दुकानों हेतु तलाश किये जावें। इसके पूर्व अधिकारियों ने बायपास मार्ग पर औराई तिराहा में निर्मित मीट मार्किट और कृषि उपज मंडी प्रांगण का निरीक्षण भी किया था।बैठक में अधिकारियों ने बतलाया कि मीट दुकान सहित सब्जी और फल दुकानों को भी व्यवस्थित रूप से संचालित करने की कार्ययोजना है। जिसको लेकर कार्रवाई जारी है। इसके बाद मीट मार्केट कृषि उपज मण्डी में लगाए जाने का विरोध लोगों द्वारा किया जाने लगा। जिसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने भी मीट मार्केट आवासीय क्षेत्र में लगाने को लेकर अपनी असहमति जताई।
इनका कहना है :-
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि जिले के अधिकारियों द्वारा उनकी अनुपस्थिति ने मीट मार्केट को कृषि उपज मंडी में लगाए जाने का निर्णय लिया था, इसके लिए परिषद से सहमति नहीं ली गई थी। परिषद द्वारा पूर्व में मीट विक्रेताओं के लिए बाईपास औरई रोड पर मार्केट का निर्माण करवाया जा चुका है। कुछ कमिया है तो उन्हें भी पूरा किया जाएगा और मीट मार्केट उसी स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा। कृषि उपज मंडी में सब्जी विक्रेताओं को स्थान दिया जाएगा।