
लापरवाही: जिला अस्पताल में एक्सपायरी दवाई वितरण, जिपं अध्यक्ष ने कार्रवाई हेतु लिखा पत्र
दोषियों के विरुद्ध कारवाई की मांग
जनपथ टुडे, 12 मई 2023, डिंडोरी, जिला अस्पताल में संचालित दवा वितरण केंद्र से मरीजों को एक्सपायरी तारीख की दवा वितरण के मामले को गंभीरता से लेते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कलेक्टर को पत्र लिखकर लापरवाही बरतने वाले अमले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ऐसी घातक लापरवाही की कठोर निंदा करते हुये दवाई सप्लाई,भंडारण और वितरण की जानकारी भी तलब की है। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने उक्त EXPIRY MEDICINE को नष्ट करने भी लिखा है। जिससे आगे यह लापरवाही कारित नहीं हो सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा है कि जिले का आम आदमी इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ की आस लेकर आता है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन के द्वारा लापरवाही बरती जाती है, जो उचित नहीं है। कलेक्टर को पत्र प्रेषित करने के साथ ही ZP अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने गुरुवार की शाम जिला अस्पताल में ICU और पुरुष वार्ड का औचक निरीक्षण किया और मरीजों को वितरित की गई दबाई की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने डयूटी में तैनात अमले को दवाइयों की एक्सपायरी तारीख आवश्यक रूप से चेक करने के निर्देश भी दिये।
गौरतलब है कि मंगलवार को सुनील ठाकुर निवासी ग्राम पंचायत क्यूटी अपनी पत्नी मधु ठाकुर के साथ अपने एक माह के बच्चे आदित्य के बुखर से ग्रस्त होने के कारण जिला अस्पताल बच्चे के इलाज़ हेतु पहुंचे थे।जहां डॉक्टर के द्वारा बच्चे का चेकअप कर दवाईयां लिखी गई।उन दबाओं को ठाकुर दंपति ने निशुल्क दवाई काउंटर से प्राप्त की, लेकिन इनमे पैरासिटामोल की एक्सपायरी डेट दवाई मिलने पर इसकी जानकारी बच्चे के माता पिता ने निशुल्क दवा काउंटर पर दवा वितरण कर रहे संबंधित को दी।लेकिन सेवा दे रहे कर्मियों के द्वारा पीड़ित दंपत्ति की नहीं सुनी।इसकी जानकारी द्वारा मीडिया को लगने पर जब मीडियाकर्मियों ने जिम्मेदारों से सवाल किए, तो दवा वितरण कर्मी ने भी स्वीकार किया कि उनके पास एक शीशी दवाई एक्सपायरी डेट की थी।जिसको बदल दिया गया है। इस दौरान लापरवाही पर हल्ला मचते देख आनन-फानन में दूसरी दवा उपलब्ध पीड़ित दंपत्ति को उपलब्ध कराई गई। इस बाबद सुनील ठाकुर ने कलेक्टर से भी शिकायत की है। लेकिन प्रशानिक तौर पर कार्रवाई नहीं हुई है।जिसके चलते जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते ने कार्रवाई हेतु पत्र लिख अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये हैं।