
बाला बच्चन में छमताओं की कमी है, उनके स्थान पर गृहमंत्री बनना चाहता हूं-शेरा
जनपथ टुडे, डेस्क, मार्च 9,2020, भोपाल,निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा सोमवार सुबह मुंबई से भोपाल वापस आ गए हैं। शेरा सीधे तरुण भनोट से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा ‘गृहमंत्री बनना चाहता हूं, वर्तमान गृहमंत्री बालाल बच्चन में छमताओं की कमी है,उनसे काम संभल नहीं रहा है।इससे पहले उन्होंने कहा कि अब टूट-फूट तो भाजपा में होने वाली है। भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। भाजपा विधायकों के बारे में वे जल्द ही मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा करेंगे।
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि उन्हें न तो कोई लेकर गया और न ही किसी ने बंधक बनाया। अपनी ये बात वे मुख्यमंत्री के सामने भी स्पष्ट कर चुके हैं। वे मुख्यमंत्री के साथ हैं और रहेंगे। कांग्रेस के दो विधायकों के अभी भी लापता होने के सवाल पर वित्तमंत्री तरुण भनोट ने कहा कि हम उनका इंतजार कर रहे हैं, वे कभी भी आ सकते हैं।