
CM और गवर्नर के कार्यक्रम के पहले NSUI जिलाध्यक्ष हिरासत में
कोतवाली में हिरासत में रखा गया
विरोध के मद्देनजर सावधानी के तौर पर कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2023, जिला मुख्यालय में गुरुवार को आयोजित राज्यपाल और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पूर्व पुलिस ने विरोध की आशंका और कानून व्यवस्था के मद्देनजर NSUI जिलाध्यक्ष वैभव कृष्ण परस्ते को हिरासत में लिया है। NSUI जिलाध्यक्ष को उनके घर के बाहर से पुलिस दल ने हिरासत में लिया है और कोतवाली में नजरबंद कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक प्रशासन को आशंका थी कि NSUI जिलाध्यक्ष राज्यपाल मंगू भाई और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यक्रम का विरोध कर सकते हैं। लिहाजा कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि गवर्नर और CM गुरुवार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सम्मेलन और डिंडोरी जिला गठन के रजत जयंती समारोह में शामिल होने डिंडोरी पहुंचे हैं।