
कोसमघाट ददराटोला में जल संकट : शहपुरा मार्ग पर जाम के बाद टैंकर से पानी पहुंचाने का मिला आश्वासन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 जून 2023, गर्मियों समाप्त होने को है, जल आपूर्ति की व्यवस्था जो गर्मी शुरू होने के पूर्व पूरी कर ली जानी थी वे अब तक पीएचई विभाग ने नहीं की है। लोग हलकान हो कर सड़क पर उतरने को मजबूर हो रहे है तब विभाग उन्हें टैंकर से पानी पहुंचाने की बात कह रहा है, जबकि ग्रामीण सड़को पर उतरने के पहले अपनी समस्या के निदान हेतु लगातार विभाग में शिकायत करते है तब भी पीएचई विभाग का अमला नहीं जागता। जिले में लगातार पीएचई के कर्मचारी, अधिकारियों की लापरवाही के बाद भी इनके विरुद्ध प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से विभाग की कार्यप्रणाली सुधर नहीं रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह मेहंदवानी – शहपुरा मार्ग पर कोसमघाट ददराटोला में पानी की समस्या को लेकर सुबह 6 बजे से ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को सुनकर, तत्काल टेंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए तब ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया गया। जनपद क्षेत्र के कई ग्रामों में ग्रामीण भीषण गर्मी के चलते जल संकट का सामना कर रहे है जिनकी शिकायतों पर विभाग उचित व्यवस्था नहीं कर रहा है।