वार्ड क्रमांक 6 में बिना अनुमति के लगा मोबाइल टावर : रियाहशी क्षेत्र के लिए बना खतरा

Listen to this article

जनपथ टुडे, 22 जून 2023, बस्ती के बीच, रियाहशी इलाकों में लगे मोबाइल टावर लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होने की आशंका और रेडीयेशन से मानव स्वास्थ्य के बिगड़ने की संभावनाओं को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी से लोग चिंतित है।

आवासी क्षेत्रों में टावर लगाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश जारी किए गए है। निर्धारित व्यवस्थाओं के बाद पर्यावरण विभाग, वन विभाग और स्थानीय निकाय की अनुमति के बाद ही इनकी स्थापना की जानी चाहिए। किन्तु जिला मुख्यालय के बीचों बीच सधन आवादी वाले वार्ड क्रमांक -6 में पूर्व से मोबाइल टावर लगा हुआ है। बताया जाता है कि जतिन प्रष्णानी की भूमि पर स्थापित एयरटेल कम्पनी के इस मोबाइल टावर की नगर परिषद द्वारा पूर्व में दी गई अनुमति की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी है और कम्पनी द्वारा बिना नगर पंचायत की अनुमति के ही उक्त टावर की रेंज बढ़ाई जा रही है। जो स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए और भी अधिक खतरनाक हो सकता है, जिसे लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश है। सभी लोग कम्पनी के कर्मचारियों के समक्ष विरोध भी कर चुके है किन्तु भूमि स्वामी और टावर लगाने वाली कम्पनी किसी की सुनने तैयार नहीं है। उक्त सम्बन्ध में नगर परिषद द्वारा अनुमति दिए जाने की कोई पुष्टि नहीं की जा रही है। उक्त विषय में कुछ लोगों द्वारा मोबाइल टावर के लिए न्यायालय के दिशा निर्देशों के पालन किए बिना अनुमति नहीं दिए जाने की मांग परिषद से की है। जिला प्रशासन से स्थानीय लोगों की अपेक्षा है कि जिला मुख्यालय में लगे सभी मोबाइल टावरों की वैधनिक जांच की जावे और उच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन प्रथमिकता के साथ करवाया जावे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000