डिंडोरी जोन में पहले और म.प्र. मे सातवे स्थान पर

Listen to this article

 बालाघाट जोन मे टाप

जन पथ टुडे, डिंडोरी, दिनांक 21-7-23 को पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सी.एम हेल्प लाईन शिकायतों की मासिक ग्रेडिंग जारी की गयी है जिसमें डिंडोरी जिला द्वितीय समूह मे म०प्र० में 7 वां स्थान पर अपनी रैंक बनाया है। इसका सम्पूर्ण श्रेय जिला पुलिस कप्तान संजीव सिन्हा सर को जाता है। शिकायत प्रभारी ASI बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि माह जून में कुल 156 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनमे 119 शिकायतो को सन्तुष्टि पूर्व के बंद कराया गया है। जिसमे 85% 38 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये A ग्रेड मिला है तथा बालाघाट जोन में टॉप किया है, सी.एम हेल्प लाईन कि माध्यम से प्राप्त शिकायतो को जिला पुलिस कप्तान द्वारा तत्काल गंभीरता दिखाते हुये फरियादी को तलब कर उनकी समस्या को सुनते हुये तत्काल वैधानिक कार्यवाही करते हुये फरियादी को सन्तुष्ट कर शिकायत बंद कराई जाती है। जो शिकायतें थाना स्तर से बंद नहीं होती उन शिकायतो के फरियादी को शिकायत प्रभारी के माध्यम से कार्यालय बुलाया जाकर उनकी समस्या से रूबरू होकर त्वरित निदान कराया जाकर शिकायत की संतुष्टि पूर्वक बंद कराया जाता है, शिकायतों के निराकरण हेतु नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम के मार्गदर्शन मे कार्यवाही, शिकायत प्रभारी के माध्यम से कराया जाता है, शिकायत निराकरण में थाना-चौकी प्रभावी गणों का बेहतर सहयोग रहता है जिसके लिये थाना-चौकी प्रभारी भी बधाई पात्र है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000