
राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे से पत्रकारों ने फर्जी मामले की जांच की मांग की
राष्ट्रीय सचिव गृहमंत्री से मिलकर देगे मामले की जानकारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जुलाई 2023, पुलिस द्वारा पत्रकार सतीश बघेल के विरूद्ध फर्जी प्रकरण दर्ज किए जाने के मामले की जानकारी देते हुए पत्रकारों ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे से मामले कि उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। जिस पर राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे ने पुलिस अधीक्षक से चर्चाकर स्थांतरित थाना प्रभारी को तत्काल रिलीव करवाए जाने का आश्वाशन पत्रकारों को दिया।
रविवार को पत्रकार भवन पहुंचकर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने पत्रकारों से मामले की पूरी जानकारी ली। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा करके थाना प्रभारी को तत्काल रिलीव कराए जाने एवं सोमवार को भोपाल में गृहमंत्री को पूरे मामले की जानकारी देकर पत्रकार के खिलाफ की गई पुलिस कार्यवाही की जांच कर दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु चर्चा कर जिले के पत्रकारों की मांगों पर कार्यवाही किए जाने हेतु चर्चा करेगे।
विगत दिनों समनापुर पुलिस द्वारा ढाबा ग्राम के बैगा युवक द्वारा लगाए गए आरोपों पर पत्रकारों पर शराब पिलाकर बयान दिलाए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को करवाई गई वहीं दो वर्ष पूर्व की फर्जी घटना के आधार पर पत्रकार सतीश बघेल के विरूद्ध आनन फानन में प्रकरण दर्जकर पत्रकार को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई थी जहां माननीय न्यायालय द्वारा पत्रकार को जमानत दे दी गई। पत्रकार उक्त दोनों ही प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। वहीं समनापुर पुलिस द्वारा अन्य पत्रकारों के विरूद्ध भी फर्जी प्रकरण दर्ज किए जाने की भी आशंका पत्रकारों को है। इस संदर्भ में पत्रकारों ने भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री से विस्तार से चर्चा की श्री धुर्वे ने पत्रकारों को सुरक्षा दिलाए जाने और मामले की निष्पक्ष जांच करवाए जाने का आश्वाशन दिया साथ ही समनापुर थाना प्रभारी धीरज राज जिनका स्थानांतरण हो चुका है उन्हें तत्काल रिलीव कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने की भी बात कही।