
विश्व मूलनिवासी दिवस पर आदिवासी समाज से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करे : हरेंद्र मार्को
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 जुलाई 2023, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संगठन महामंत्री हरेंद्र सिंह मार्को ने विश्व मूलनिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सभी बंधुओ से काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त करने की अपील की है।
विगत दिनों मणिपुर सहित देश के अन्य हिस्सों एवं प्रदेश में आदिवासियों के साथ हुई आपत्तिजनक घटनाओं, अत्याचार, शोषण से आदिवासी समाज आहत है। अतः विश्व मूलनिवासी दिवस पर आयोजन के दौरान सभी सामाजिक बन्धु काली पट्टी बांध कर इस अव्यवस्था पर अपना विरोध प्रकट करे।