
17 अगस्त को डिंडोरी में कवि सम्मेलन का आयोजन
जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 16 अगस्त 2023, आदर्श जनकल्याण संस्थान द्वारा शहर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन 17 अगस्त को शाम 7.00 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया जाएगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में आमंत्रित कवि सुनील समैया, लक्ष्मण नेपाली, देवेंद्र परिहार, शिव शैलेंद्र यादव, लता किरण, मुकेश मासूम, हिमांशु भावसार सहित अन्य कविगण अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे।
आदर्श जनकल्याण संस्थान के सचिव ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम का आनंद ले।