
गले में फंसा मछली का कांटा निकाल कर डॉ. तभाने ने बचाई बच्ची की जान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2023, जिले में स्वास्थ सुविधाओं की कमियों को लेकर लोग हलकान है वहीं निजी चिकित्सालयों में भी योग्य अमले की कमी है और गंभीर बीमारियों के चलते जिलेवासियों को महानगरों की ओर जाना पड़ता है। ऐसे में डिंडोरी में डाक्टर विशाल तभाने अपनी योग्यता और कुशलता के चलते लोगों को बड़ी राहत दे रहे है और गंभीर बीमारियों और जटिल परिस्थितियों से गरीब आदिवासी मरीजों को राहत दिला रहे है।
ऐसा ही मामला विगत दिवस देखने में आया जब एक बच्च्ची जिसके गले में मछली का कांटा फंस गया और सांस, लेने मे परेशानी हो रही थी ऐसे में उसका उपचार जबलपुर या नागपुर में ही संभव था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज रीता उद्दे, उम्र 12 वर्ष पिता अर्जुन सिंह उद्दे निवासी डाण्ड विदयपुर जिसके खाने में मछली खाते समय मछली का कांटा गले में फँस गया। जिस कारण मरीज को निगलने एवं स्वांस लेने में अत्यंत परेशानी हो रही थी। मरीज के परिजन उसे डॉक्टर मेजर विशाल तभाने के स्वास्थ केंद्र पर लाए और मरीज के गले से फंसा कांटा डाक्टर द्वारा सावधानीपूर्वक निकाल दिया गया, जिसके पश्चात मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली और परिजनों नें डॉ. मेजर विशाल लभाने जी को सह्रदय धन्यवाद ज्ञापित किया।